क्या आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे ?सिद्धू, पढ़िए ,केजरीवाल का जवाब !

क्या आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे ?सिद्धू, पढ़िए ,केजरीवाल का जवाब !
पंजाब विधानसभा चुनावों में आप (AAP) बड़ी संभावनाएं देख रही हैं। आम आदमी पार्टी के  नेताओं का लगता है कि कांग्रेस में चल रहे घमासान का सबसे  ज्यादा  उन्हीं की पार्टी को मिलेगा। इस बीच, दिल्ली के सीएम  केजरीवाल बृहस्पतिवार यानी आज  लुधियाना में प्रेस वार्ता  की और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े वादे किए।
अरविन्द  केजरीवाल ने कहा, आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी फ्री और अच्छा उपचार  किया जाएगा। सीएम ने कहा कि केजरीवाल की नकल करना सरल  है, लेकिन काम करके दिखाना कठिन  है। प्रेस वार्ता के दौरान श्री  केजरीवाल से पूछा गया, कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू आप में ज्वाइन करेंगे । इस पर सीएम  केजरीवाल ने कहा कि यह हाइपोथेटिकल क्वेश्चन है। समय आने पर बात की जाएगी। यानी केजरीवाल ने एक तरह से इन्कार भी नहीं किया है।

दिल्ली के सीएम का बड़ा एलान।

सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा
नए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल बनेंगे, पुराने को नया किया जाएगा
16000 पिंड/मोहल्ला क्लीनिक
सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज
सभी के लिए स्वास्थ्य कार्ड
सभी दवाएं, टेस्ट, ऑपरेशन मुफ्त होंगे
इससे पूर्व  केजरीवाल 2 दिवसीय पंजाब दौरे पर बुधवार यानी कल  चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिन में उद्योगपतियों को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना को “दुनिया का मैनचेस्टर” बनाने के व्यापारियों के लंबे वक्त  से चले आ रहे , सपने को आप  पार्टी पूरा करेगी। दिल्ली सीएम ने उद्योगपतियों के साथ अपना 5 सूत्रीय एजेंडा भी को भी बताया, जिसमें कानून और व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण वातावरण , उद्योग के प्रतिनिधियों को यह तय करने का अधिकार कि क्या लागू किया जाना चाहिए, इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को ख़त्म  करना, उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन और चौबीसों घंटे सस्ती बिजली जैसी बातें शामिल रहीं।
 सीएम केजरीवाल ने भी सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया, जिसकी प्रदेश अध्यक्ष  सिद्धू ने अचानक इस्तीफा दे दिया। नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री के पद से हटने के ठीक 10 दिन बाद आया। पंजाब में पार्टी ने पहले दलित सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी की नियुक्ति की है, लेकिन सिद्धू के व्यवहार से देशभर में पार्टी की किरकिरी हो रही है। दूसरी पार्टी  इसका लाभ उठाने के प्रयास  में हैं।
पंजाब में अगले वर्ष के प्रारम्भ में विधानसभा चुनाव होने की अटकलें लगाई जा रही  है। साथ ही 4  अन्य राज्यों: गोवा, मणिपुर और ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ रही है।
Previous articleसरकार ने मिड डे मील का नाम बदल दिया, अब ‘पीएम पोषण’ के नाम से जाना जाएगा !
Next articleभारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा मालदीव पहुंचे, साझा की खूबसूरत तस्वीरें…