क्या आज बॉम्बे हाईकोर्ट देगी,आर्यन खान को जमानत ? 26 दिनों से हैं जेल में !
मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान को शायद ही किसी ने कभी इतना परेशान देखा होगा। उनकी विवशता का कारण बन रहे है उनके बेटे आर्यन। जो ड्रग मामले में बीती 2 अक्टूबर को पकड़ा गया था। पहले आर्यन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB की हिरासत में रहा। उसके पश्चात से वह जेल में है। शाहरुख पानी की तरह पैसा बहाकर नामचीन अधिवक्ताओं को अदालत में खड़ा कर रहे हैं, परन्तु अब तक आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी है। पहले लोअर और सेशन कोर्ट ने आर्यन की बेल एप्लीकेशन ठुकरा दी। अब पिछले दो दिन से बेल एप्लीकेशन पर बॉम्बे उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है। मंगलवार और बुधवार को जिरह पूरी नहीं हो सकी। जिसके पश्चात न्यायमूर्ति ने कहा कि आज वह सुनवाई पूरी करने का प्रयास करेंगे।
बीते कल आर्यन के एडवोकेट और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अतिरिक्त आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के अधिवक्ता अमित देसाई हाई कोर्ट में दलीलें रखते रहे। मुकुल रोहतगी ने आर्यन की गिरफ्तारी को गलत बताया। वहीं, देसाई ने अपने मुवक्किल को जेल भेजे जाने का विरोध किया। अमित देसाई ने कहा कि अगर आरोप सही भी है, तो भी एक वर्ष की सजा होनी है। ऐसे में उनके मुवक्किल को जेल भेजना सही नहीं है। अब दोनों की दलीलों का उत्तर आज NCB के अधिवक्ता कोर्ट में देंगे। दोपहर 3 बजे से सुनवाई होनी है।
आर्यन खान को अगर शीघ्र जमानत नहीं मिली, तो उन्हें कम से कम 14 नवंबर तक जेल में रहना होगा में अदालत की दिवाली की छुट्टियां 12 नवंबर तक चलेंगी। 13 और 14 नवंबर को भी अवकाश है। यानी आर्यन अगर न छूटे तो उनकी दिवाली जेल में ही मनेगी। इस केस में आर्यन के अतिरिक्त उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और सोशलाइट और मॉडल मुनमुन धामेचा जेल में हैं।