दुनिया का सबसे महंगा तलाक, सेटलमेंट राशि होगी सबसे ज्यादा

अमेजॉन के फाउंडर और दुनिया के सबसे धनी आदमी जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेन्जी बेजोस ने तलाक का ऐलान किया है. ट्विटर से दुनिया भर को इसकी जानकारी मिली. दोनों के तलाक की प्रक्रिया अमेरिका के वॉशिंगटन में चल रही है. यदि यह तलाक होता है तो शायद यह दुनिया का पहला ऐसा तलाक होगा जिसकी सेटलमेंट राशि सबसे ज्यादा होगी

25 साल से एक साथ

जेफ बेजोस और मैकेन्जी पिछले 25 साल से एक साथ हैं. बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी ने डिवोर्स प्रोसीडिंग के बारे में जानकारी दी है. दोनों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है, ‘जैसा कि हमारी फैमली और क्लोज फ्रेंड्स जानते हैं, हमने डिवोर्स लेने का फैसला किया है और हम आगे दोस्त की तरह रहेंगे. अगर हमें पता होता कि हम 25 साल के बाद अलग होंगे, तो हम ऐसा फिर से करेंगे.’ अमेजॉन को यहां तक पुहंचाने में उनका भी योगदान है. इसके अलावा जेफ बेजोस की कई कंपनियां जिनमें एक स्पेसी ब्लू ऑरिजिन भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंं- भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन आज से, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

सेटलमेंट राशि लगभग देनी होगी आधी

अमेरिका का पॉपुलर अखबार दी वॉशिंगटन पोस्ट भी जेफ बेजोस का ही है. जेफ बेजोस और मैकेंजी अमेरिका के ऐसे स्टेट में तलाक ले रही हैं जहां का नियम ये है कि तलाक के समय पैसे और ऐसेट्स पति पत्नी के बीच आधे-आधे बांटे जाते हैं. अगर ऐसा हुआ तो डिवोर्स प्रोसीडिंग खत्म होने के बाद बेजोस का धन आधा हो सकता है. यानी 137 बिलियन से घट कर लगभग 70 बिलियन डॉलर रह जाएगा. ऐसे में मैकेंजी को लगभग 70 बिलियन डॉलर सेटलमेंट राशि के तौर पर मिलेगी. इसके साथ मैकंजी दुनिया की सबसे धनी महिला बन जाएंगी. इस तलाक के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक होगा.

ये भी पढ़ेंं- प्रेगनेंसी में लगातार योगा क्लास ले रही हैं ‘अनीता भाभी’, वीडियो हुआ वायरल

जेफ बेजोस से छिन जाएगा नंबर 1 का ताज

दुनिया भर के धनी लोगों में शुमार अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस का नेट वर्थ 137 बिलियन डॉलर (लगभग 9.5 लाख करोड़ रुपये) है. अमेजॉन में जेफ बेजोस का शेयर 16 फीसदी है. जेफ और मैकेंजी का तलाक ऐसे समय हो रहा जब लगभग 25 साल पूरानी कंपनी अमेजॉन ने ऐप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ कर दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी है. लेकिन इस तलाक के बाद शायद जेफ बेजोस दुनिया के नंबर-1 धनी व्यक्ति न रह जाएं और खिसक कर बिल गेट्स स नीचे आ जाएं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे, लेकिन जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. माइक्रोसॉफ्ट का नेट वर्थ लगभग 95 बिलियन डॉलर के करीब है.

चार बच्चों के माता-पिता

जेफ और मैकेंजी के तीन बेटे और एक बेटी है. बेजोस की उम्र 54 साल है, जबकि मैकेंजी 48 साल की हैं. दोनों की मुलाकात 90 के दशक में न्यूयॉर्क स्थित डी.ई शॉ नाम की कंपनी में काम करने के दौरान हुई थी. कुछ ही समय के बाद दोनों सिएटल शिफ्ट हो गए और बेजोस ने अमेजॉन की शुरुआत की जो आज दुनिया की नंबर एक कंपनी है.

Previous articleदिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
Next articleमंहगा पड़ा हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को निजी जिंदगी बताना, सिडनी वनडे से हो गए बाहर