गुरदासपुर (पंजाब)। अुनभवी अभिनेता और पूर्व बीजेपी नेता धर्मेंद ने कहा है कि अगर उन्हें पता रहता कि गुरदासपुर सीट से कांग्रेस अपने सांसद सुनील जाखड़ को प्रत्याशी बनाएगी, तो वह अपने बेटे सनी देओल को इस सीट से चुनाव लड़ने की इजाज़त नहीं देते।
धर्मेंद ने कहा, ‘बलराम जाखड़ मेरे भाई जैसे थे और सुनील मेरे बेटे जैसे हैं।’ उन्होंने कहा कि सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री से आए हैं। वह सुनील जाखड़ जैसे अनुभवी राजनेता से बहस में टिक नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ भी मेरे बेटे जैसे हैं। हमारा उनके पिता बलराम जाखड़ और परिवार से बेहद गहरा रिश्ता है। बलराम जाखड़ अनुभवी राजनेता थे और उनके बेटे सुनील भी प्रतिभाशाली हैं।
धर्मेंद ने कहा कि हम फिल्म इंडस्ट्री से आए लोग राजनेताओं के आगे बहस में नहीं टिक सकेंगे, लेकिन हमने जनता का दर्द सुना-समझा। हम भी उनकी तरह इस धरती से प्यार करते हैं।
83 साल के धर्मेंद गुरदासपुर में अपने बेटे सनी देओल को मिले जनता के प्यार को देखकर अभिभूत भी हुए। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन सनी ने पर्चा दाखिल करने के बाद रोड शो किया, तो मैं मुंबई में था। मैंने देखा कि वहां की जनता उन्हें कितना प्यार करती है। यह मेरे लिए भावनात्मक क्षण था।’
उन्होंने कहा कि गुरदासपुर की जनता हमारे परिवार से प्यार करती है, लेकिन इतना ज्यादा प्यार देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक सका। बता दें कि गुरदासपुर में 19 मई को मतदान होगा। इसके साथ ही सात चरणों का चुनाव पूरा हो जाएगा और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।