नीतीश कुमार के नाम चिट्ठी में लालू ने लिखा- आपने गरीब की पीठ पर मारा तीर

नीतीश कुमार के नाम चिट्ठी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी को उन्होंने फेसबुक पर लिखा है. लालू ने लिखा कि नीतीश मेरे छोटे भाई हैं. लेकिन हम उजाला फैला रहे हैं और वो अपने चुनाव चिह्न तीर से गरीबों की पीठ पर वार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार के राजद का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने के बाद से बौखलाए लालू प्रसाद यादव ने पहली बार जेल से चिट्ठी लिख नीतीश पर सीधा वार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश ने गरीब जनता की पीठ पर तीर मारा है.

नीतीश कुमार के नाम चिट्ठी

लालू यादव ने लिखा, ‘सुनो छोटे भाई नीतीश, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गयी है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. ग़रीबों के जीवन से तिमिर (अंधेरा) हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से ग़ैरबराबरी, नफ़रत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर हिंसा फैलाने वाला हथियार है. मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.’

Previous articleआखिर धर्मेंद ने क्यों कहा, सनी देओल को चुनाव नहीं लड़ने देता
Next articleआईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से ईडी ने की पूछताछ