नए साल के मौके पर Xiaomi ने दिया ग्राहकों को तौहफा, स्मार्ट टीवी की कीमतें हुई कम

चीन की कंपनी शाओमी ने नए साल के मौके पर अपने स्मार्ट टीवी की कीमतें कम करके ग्रहकों को तौहफा दिया है. कंपनी के मुताबिक सरकार द्वारा टीवी पर जीएसटी 28% से कम करके 18% कर दिया गया है.

हालांकि ये सिर्फ 32 इंच तक की टीवी तक के लिए लागू है. सरकार द्वारा GST कम करने के बाद शाओमी ने भी TV के रेट कम करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है अपेंडिक्स और क्या वाकई में इसका कोई यूज नहीं?

किन-किन टीवी पर घटाए हैं दाम

बता दें कि अब Mi LED Smart TV 4A 32 इंच 12,499 रुपये में मिलेगा. हालांकि इसकी असल कीमत 13,999 रुपये है. Mi LED TV 4C Pro 32 इंच की असल कीमत 15,499 रुपये है. लेकिन कंपनी द्वारा रेट कम करने के बाद ये टीवी आपको 13,999 रुपये में मिलेगा.

Mi LED TV 4A Pro 49 इंच, इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन अब आप इसे 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि आप इन सब टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब अंग्रेजी सीखना हुआ आसान, ये ऐप करेगा आपकी मदद

क्या कहा शाओमी ने

शाओमी ने अपने कहा है कि, ‘हमारी फिलॉस्फी ये है कि हम किसी भी हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पर सिर्फ 5% मार्जिन लेते हैं. अगर इससे ज्यादा मार्जिन हुआ तो उसे हम कस्टमर्स को वापस कर देते हैं’

शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल्स हेड रघु रेड्डी ने कहा है, ‘हमें Mi फैंस के साथ यह खबर शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है. Mi TV ने काफी सफलता पाई है, और भारत में यह पॉपुलर है और लोग इसे पसंद भी करते हैं. TV एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए Mi TV हाई क्वॉलिटी देता है और इसमें शानदार स्पेसिफिकेशन हैं जिसमें कस्टमाइज्ड पैचवॉल दिया गया है. इसे बेस्ट कॉन्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles