राजसत्ता एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने वाला चीन एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बार चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप है स्मार्टफोन यूजर्स की जासूसी करने का। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा अपने सर्वर को भेज रही है। बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi नंबर वन पर है। अब इस खुलासे के बाद कई भारतीय यूजर्स के डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ गया है।
दरअसल, Forbes की एक रिपोर्ट ने Xiaomi पर सवाल खड़े किये हैं। इसकी रिपोर्ट के अनसार, साइबर सिक्योरिटी अनालिस्ट Gabby Cirlig का दावा है कि Xiaomi के वेब ब्राउजर सहित सभी ऐप्स मोबाइल का डेटा बिना यूजर ऑथेन्टिकेशन के कॉपी करके सर्वर पर अपलोड कर रहे हैं। Gabby Cirlig का कहना है कि अपने इस दावे को प्रूफ करने के लिए उसके पास पर्याप्त सुबूत भी हैं। गौरतलब है कि पहली बार इस कंपनी पर आरोप नहीं लगे हैं। पहले भी Xiaomi पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। साइबर सिक्योरिटी अनालिस्ट ने बताया कि उनके किए गए कामों पर Redmi Note 8 स्मार्टफोन नजर रख रहा था और शाओमी के रेंटेड सर्वर पर डाटा सेंड कर रहा था। इस दौरान पाया गया है कि उनकी पहचान और प्राइवेसी से जुड़ा डाटा स्मार्टफोन मेकर यानी शाओमी तक जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्राउजर डेटा को भी ट्रैक किया जा रहा है। शाओमी का डिफॉल्ट ब्राउजर उनके हर इंटरनेट की ऐक्टिविटी पर नजर रखे हुए हैं। Redmi Note 8 को लेकर उन्होंने बताया कि ये हर यूसेज बिहेवियर जैसे स्क्रीन जेस्चर और फाइल ऐक्टिविटी ट्रैक कर रहा है। जिसे शाओमी के दो रिमोट सर्वर पर भेजा जाता है। ये दोनों सर्वर सिंगापुर और रूस में है, जिसका रजिस्ट्रेशन चीन में हो रखा है। Cirling ने बताया कि Xiaomi Redmi Note 8 के अलावा Mi 10, Redmi K20 और Mi Mix 3 स्मार्टफोन यूजर्स को ट्रैक कर उनके डाटा को सर्वर को भेज रहे हैं।