यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में भाजपा कार्यालय के पास आयोजित जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से भी करोड़ों रुपये राहत के लिए चंदौली के लिए दिया गया।
उन्होंने कहा कि एक-एक किसान से उसका गेहूं खरीदा जाएगा और उसका मूल्य उसके खाते में पहुंचा दिया जाएगा। 30 हजार गरीबों को यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का काम किया गया है। योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किसी का भी जात-पात नहीं देखा गया है।
यूपी के मुख्यमंत्री की अपील
उन्होंने कहा कि अगर शासन के विकास कार्य को आप तक पहुंचाने में कोई भेदभाव नहीं किया गया है, तो आप भी वोट देते वक्त भेदभाव नहीं करें और कमल का बटन दबाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी के विकास के लिए काम कर रहे हैं, अगर ये दोनों कलाकार चुनाव जीत जाते हैं तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बन सकती है।
जनसभा में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी सबका साथ सबका विकास फॉर्मूले पर चल रहे हैं, अगड़ा, पिछड़ा और दलित की त्रिवेणी के साथ हम चल रहे हैं।
आज हर घर में बिजली पहुंच गई है, सड़कों का जल बिछ रहा है, गुंडों का राज खत्म हो चुका है। कांग्रेस आज आईसीयू में है इस बार वो अमेठी और रायबरेली में भी खाता नहीं खोल सकेगी।
हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान हार गए तो ईवीएम सही थी, लेकिन अब जब जाति की राजनीति पर मोदी लहर भारी पड़ रही है तो फिर से ये ईवीएम को गाली दे रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की दूसरी पारी में कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया जाएगा। एक राष्ट्र में दो संविधान और दो झंडा नहीं रहेंगे। आप कमल का बटन दबाएंगे, तो देश में आतंकवादियों का टेटुआ दब जाएगा। आपको सिर्फ बूथ तक जाना है और हमें आतंक को मिटाना है, गरीबी मिटाना है। बिना भेदभाव के मोदी जी और योगी जी की जोड़ी विकास कर रही है।