योगी आदित्यनाथ अचानक पुलिस लाइंस पहुंचे, अधिकारियों को नहीं दिया वर्दी पहनने तक का मौका

Yogi Adityanath suddenly approached police lines
Yogi Adityanath suddenly approached police lines

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ पुलिस लाइंस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के आवास पर भी गए. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को मिलेने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मांगी.

पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने किया था वादा

मुख्यमंत्री के पुलिसलाइंस में औचक निरीक्षण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद जानना चाहते थे कि पुलिसलाइंस में रह रहे परिवारों को कितनी सुविधा मिल पा रही है. मुख्यमंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों से उनके कामकाज के बारे में भी जानकारी ली.

पुलिसलाइंस को दिया साफ रखने का निर्देश

अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुलिसलाइंस की मेस पर भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बैरक का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुलिसलाइंस में साफ सफाई का भी जायजा लिया और साफ सफाई के भी निर्देश दिए. साथ ही पुलिसलाइंस के अस्तबल का भी निरीक्षण किया और घोड़ों को साफ रखने के भी निर्देश दिए.

प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा बेहतर मूलभूत सुविधाओं की मांग एक अरसे से की जाती रही है. सरकारे आई और गई लेकिन किसी ने पुलिसकर्मियों की इन जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. सरकारो का उदासीनता के कारण जो वादे किए गए उन वादों पर कोई ध्यान तक नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री के बीते दिनों लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा देने का भरोसा दिया था. उनका आज का दौरा इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Previous articleCBI vs CBI: राकेश अस्थाना को CVC की रिपोर्ट देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, अगली सुनवाई मंगलवार को
Next articleमोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले नेहरू की वजह से नहीं बना पीएम