योगी आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स की स्थिति का लिया जायजा, कहा – प्रत्येक अस्पताल में 10 बेड रिजर्व करें

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के कुछ जगहों पर मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में विशेष येतियात बरता जाए।

इसके लक्षण, इलाज और बचाव आदि के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक आम लोगों को सही और पूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से एडवाइस लें। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड अस्पतालों में कम से कम 10 बेड सिर्फ  मंकीपॉक्स से प्रभावित रोगियों के लिए रिजर्व रखे जाएं। ये बातें उन्होंने बुधवार यानी आज अधिकारियों के साथ बैठक में कही।

CM योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के गाइडलाइन में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन की योजना के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह कंट्रोल में  है। 34 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही 15 साल से ज्यादा उम्र की पूरी जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 98.78 फीसदी से ज्यादा वयस्क लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। 15-17 उम्र के 100.50 फीसदी किशोरों और 12 से 14 उम्र के 99.9 फीसदी से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज दी जा चुकी है। पात्र लोगों को टीके की दूसरी डोज समय से दिया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles