योगी ने उछाला सवाल, पीएम पद का उम्मीदवार कौन मुलायम या मायावती?
इंडिया टुडे के मंच से योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा के गठबंधन पर सवाल किया. सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि इस गठबंधन से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? दरअसल बीते शनिवार को अखिलेश और मायवती ने गठबंधन पर एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस की थी. और उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा में से 38-38 सीटों पर लड़ने का फैसला किया.
उन्होनें साफ तौर पर कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से मना कर दिया. लेकिन ये भी स्पष्ट किया कांग्रेस की पारम्परिक सीट रायबरेली और अमेठी पर वे अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.
पीएम पद का उम्मीदवार कौन
इंडिया टुडे के मंच से योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए पूछा, कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से पीएम पद का उम्मीदवार किसे चुना जाएगा. उन्होनें पूछा पीएम पद का उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव होंगे या फिर बसपा प्रमुख मायावती. इन दोनों में से कौन पीएम पद का दावेदार है.
पीएम पद के उम्मीदवार पर अखिलेश ने घुमा-फिरा के दिया जवाब
शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, हमेशा से ही उत्तरप्रदेश ने प्रधानमंत्री दिया है और इस बार भी देश को उत्तरप्रदेश से ही प्रधानंमत्री मिलेगा. पत्रकार द्वारा अखिलेश से जब सवाल पूछा गया कि आप किसे पीएम बनाना चाहेंगे तो अखिलेश यादव ने सवाल को घुमाते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मैं किसे सपोर्ट करूंगा.
साथ ही अखिलेश यादव ने ये बात भी कही कि मायावती का सम्मान मेरा सम्मान और मायावती का अपमान मेरा अपमान होगा.