लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना से कराह रही जनता को कहीं से भी राहत के आसार नहीं दिख रहे। रोजगार के संकट से जूझ रही जनता का सरकार भी तेल निकालने में लगी है। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने पेट्रोल-डीजल-शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लॉकडाउन के चलते पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा देशी शराब की कीमत भी पांच रुपये बढ़ा दी गई है। वहीं, मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
विदेशी शराब की कीमत में भारी उछाले हुआ है। 180 एमएल की विदेशी शराब की बोतल पर 20 रुपये, 500 एमएल की बोतल पर 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमारा टैक्स कलेक्शन बहुत गिरा है। हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए गए हैं। हमारे लिए संसाधन जुटाना अति आवश्यक था। हमारी मांग 12141 करोड़ रुपये थी।
देशी शराब पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है जो 65रुपये में मिलती थी वो अब 70 रुपये में मिलेगी, 75 रुपये वाली 80 में मिलेगी। विदेशी शराब पर 180ML तक 10 रुपये, 180 ML- 500 ML तक 20 रुपये और 500 ML से ज्यादा पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। ये इकोनॉमी क्लास पर है: सुरेश खन्ना https://t.co/8zYxEqoDIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
नई रेट लिस्ट:
1-रेगुलर शराब की बोतलों पर
180 ml तक 20
500 ml तक 30
500 ml से अधिक पर 50 रुपये…
2-प्रीमियम शराब पर
180ml तक20 रुपये
500 ml तक 30 रुपये
500 ml से ऊपर 50 रुपये
3- विदेशी मदिरा
180 ml 100 रुपये बढे
500ml तक 200 रुपये
500ml से अधिक पर 400 रुपये
VIDEO: ”शराब” मिलने की खुशी में ठेके के सामने फोड़ा नारियल, की आरती, वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली में शराब पर 70% कोरोना टैक्स वसूल रही सरकार
दिल्ली में शराब पर 70 फीसद कोरोना फीस लगाई जा रही है। यह स्पेशल फीस MRP का 70 फीसदी है। इस तरह से लॉकडाउन पीरियड के दौरान शराब पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो जाएगी। दिल्ली सरकार को शराब की बिक्री से काफी टैक्स मिलता है। लेकिन लॉकडाउन के बाद 24 मार्च से शराब की दुकानें बंद थीं।
देखें दिल्ली की रेट लिस्ट
ब्रैंड का नाम पुराने दाम (750ml) नई कीमत (750ml)*
Antiquity Blue 900 1,530
McDowells No.1 370 629
Officers Choice Rare 290 493
Blenders Pride Rare 750 1,275
Royal Challenge 450 765
Royal Stag Premier 450 765
100 Pipers 12YO 2,000 3,400
8 PM 500 850
Black Dog 1,450 2,465
CHIVAS Regal 12 YO 2,800 4,760
*अनुमानित दाम (रुपये में)