Saturday, March 29, 2025

मंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, कहा- ‘पीला गमछा लगाओगे तो दरोगा जी भी डर जाएंगे’

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हाल ही में मंत्री बने ओपी राजभर ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना. फिर किसी की हिम्मत नहीं है कि वो आपके काम की मना कर दे, क्योंकि उसे पीले गमछे में मंत्री राजभर नजर आएगा.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट के मंत्री आज उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग किसी भी थाने पर जाओ तो सफेद गमछा लगाकर मत जाना. पीला गमछा लगाकर जाना जो 20 या 25 रुपये का आ जाएगा. कहा कि जब तुम पीला गमछा लगाकर जाओगे तो थानेदार को ओपी राजभर नजर आएगा.

इसके बाद बोलना कि मंत्री जी भेजे हैं. फिर दरोगा जी की पावर नहीं है जो आपके काम की मना कर दे. राजभर ने आगे कहा कि सिर्फ दरोगा ही नहीं, एसपी और डीएम की भी पावर नहीं है, जो आपको मना कर दे. राजभर ने कहा कि आज हम जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसमें डीजीपी की भी पावर नहीं है कि वो पूछे, मंत्री ने भेजा है या नहीं?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles