पीएम मोदी का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान

पीएम मोदी का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान

महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस फैसले से महिलाओं का जीवन आसान होने के साथ-साथ करोड़ परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा.

दरअसल, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये छूट की घोषणा की. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

इससे पहले एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ये पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.

Previous articleमंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, कहा- ‘पीला गमछा लगाओगे तो दरोगा जी भी डर जाएंगे’
Next article10 साल से नहीं कराया है Aadhaar Card अपडेट तो इस दिन तक फ्री में होगा काम, बस इतने दिन बाकी