Wednesday, April 2, 2025

UP: आईपीएस ने इंटरव्यू में दिया विवादित बयान, योगी सरकार ने कर दिया सस्पेंड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए एक आईपीएस अधिकारी को इंटरव्यू में कथित तौर पर विवादास्पद बयान और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित कर दिया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक, 1992 बैच के अधिकारी जसवीर सिंह पर पुलिस महानिदेशक (रूल्स एंड मैनुअल) पद पर तैनात थे. आरोप है कि हालिया एक इंटरव्यू में उन्होंने कई विवादित बातें कहीं जो बतौर सर्विंग पुलिस ऑफिसर नियमों के खिलाफ थीं. एक न्यूज पोर्टल पर जब जसवीर सिंह का इंटरव्यू आया तो उसपर प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई की.

जसवीर सिंह से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब ना देने पर राज्य सरकार ने उन्हें पिछले हफ्ते सस्पेंड कर दिया। वहीं प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि इंटरव्यू में विवादास्पद बयान देने और 4 फरवरी से ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के यह कार्रवाई की गई.

बता दें, एडीजी ने 30 जनवरी को इंटरव्यू दिया था. महराजगंज का एसपी रहते उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के एक मामले में रासुका लगाने की कार्रवाई शुरू की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles