Tuesday, April 1, 2025

योगी सरकार 72वें स्वतंत्रता दिवस पर 72 गरीब कैदियों को करेगी रिहा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जेलों में बंद 72 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि विभिन्न अपराधों के लिए जेल में बंद ये कैदी गरीब हैं और अदालतों द्वारा लगाए गए जुमार्ना भरने में सक्षम नहीं होने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे हैं. जुरमाने के लिए सामाजिक सेवा समूहों, क्लबों और ट्रस्टों द्वारा भुगतान करने की व्यवस्था की गई जिसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: ‘गृह प्रवेश’ के 3 दिन बाद ही ढह गया आशियाना

एडीजी चन्द्र प्रकाश बताते हैं कि ये कैदी छोटे अपराध में सजा काट रहे थे. कैदियों ने सजा की मियाद पूरी कर ली थी लेकिन कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि अदा न कर पाने की वजह से जुर्माने के एवज में सजा काट रहे थे. सरकार के निर्देश पर इन कैदियों के जुर्माने की राशि जमा करा दी गई. लिहाजा स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह इन सभी कैदियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा. इसमें लखनऊ की जिला जेल के छह कैदी भी शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles