बेटी की शादी और पढाई के लिए आपके पास होंगे 64 लाख ,इस बचत स्कीम में करें निवेश

किसी भी परिवार के लिए बेटी की पढाई और शादी सबसे बढ़ी जुमेदारी होती है जिसके लिए काफी पैसा खर्च हो जाता है । हर पिता को इसकी चिंता लगी रहती है ऐसे में आप अभी से थोड़ी थोड़ी बचत कर 14 साल जमा करवाते है तो आपके पास काफी बड़ी रकम हो जाएगी । इस वक़्त सबसे ज्यादा ब्याज (8.3 % ) इसी स्कीम में मिलता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। योजना के अंतर्गत बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए डाक विभाग के पास ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकता है।
  • यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।
  • खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये चीजें, बन जाती हैं मौत का कारण
  • योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।
  • 21 साल के बाद खाता बंद हो जाएगा और पैसा पालक को मिल जाएगा।
  • अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा।
  • अकाउंट में अगर पेमेंट लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी लगाई जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस के अलावा कई सरकारी व निजी बैंक भी इस योजना के तहत खाता खोल रही हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी।
  • पालक अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हैं।
  • जुड़वां होने पर उसका प्रूफ देकर ही पालक तीसरा खाता खोल सकेंगे। पालक खाते को कहीं भी ट्रांसफर करा सकेंगे।

14 साल तक अगर हर महीने 1000 रुपये जमा करवाए तो

योजना के अंतर्गत 2017 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2030 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 8.3 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे लगभग 6 लाख 5 हज़ार रुपए मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि 14 सालों में पालक ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा करने पड़े। बाकी के रुपए ब्याज के हैं।

14 साल तक अगर हर महीने 12500 रुपये जमा करवाए तो

14 साल तक 1.5 लाख (12500 रुपए महीने) सालाना का निवेश 15 वें साल में हो जाएगा 40 लाख रुपए।इसके बाद 40 लाख रुपए अगर न निकाला जाए तो यह 21वें साल में हो जाएगा 64.8 लाख रुपए।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • आईडी प्रुफ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles