शादी समारोह में युवक को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई लाइव मौत

हल्दी सेरेमनी में दूल्हे के सामने ही ढेर हुआ शख्स, कैमरे में कैद हुई लाइव मौत

आज कल कई प्रकार की बीमारियां चल रही है। बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। अच्छे भले दिख रहे लोगों को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। इसके बाद शख्स चंद सेकेंड में वहीं ढेर हो जाते हैं। इसके कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। ये वीडियो काफी चौंकाने वाले होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते है कि एक शादी समारोह में एक युवक को अचानक हार्ट अटैक आ जाता है और वह वहीं पर ढेर हो जाता है।

मीडिया में चल ही खबरों के अनुसार, यह वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है। इस समारोह में एक 40 वर्षीय व्यक्ति पहुंचता है। इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद रब्बानी के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदार के घर हल्दी समारोह में भाग लेने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की हल्दी सेरेमनी चल रही है। तभी एक शख्स आता है और दूल्हे को हल्दी लगाने के लिए उसके सामने बैठ जाता है। वह चेहरे पर मुस्कान के साथ दूल्हे को हल्दी लगाने की कोशिश करता है, तभी वह अचानक गिर जाता है। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Previous article440 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Next articleरवि शास्त्री ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला