उत्तराखंड में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते में आए डराने वाले आंकड़े

देहरादून, राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तराखंड में आए प्रवासी लोगों ने कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा दिया है। पहले यहां कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन प्रवासियों के लौटने के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बीते एक हफ्ते में ही कोरोना के 17 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी हैं जो गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, अहमदाबाद से उत्तराखंड लौटे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब लगभग 80 हो गई है।

मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव
देहरादून में महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। दो दिन पहले देहरादून के आशारोड़ी बैरियर पर रैंडम सैंपलिंग और परीक्षण के दौरान महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया था। महिला के साथ गुरुग्राम से उनका 29 वर्षीय बेटा भी लौटा था। बेटे को ऋषिकेश के सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। अब बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पढ़ें: कोरोना काल में उत्तराखंड सरकार के बड़े फैसले, बिजली बिल के अलावा यहां मिलेगी राहत

प्रवासी बढ़ा रहे उत्तराखंड में टेंशन
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के ग्राफ के तेजी से बढ़ने की वजह यहां आए प्रवासी लोग बताए जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से राज्य में बाहरी राज्यों के रेड जोन से प्रवासी लौट रहे हैं। प्रवासियों ने पहाड़ी राज्य के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों के 17 मामले सामने आए हैं।

सरकार करेगी पूल टेस्टिंग
बड़ी संख्या में प्रवासियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब सरकार ने पूल टेस्टिंग का फैसला लिया है। पूल टेस्टिंग में एक साथ 25 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। अगर किसी पूल का सैंपल पॉजिटिव आता है तो फिर उस पूल के सभी सैंपलों की जांच अलग-अलग की जाएगी।

Previous articleकोरोना के डराने वाले आंकड़े आए सामने, चीन से आगे निकल जाएगा भारत, संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हजार के पार पहुंची
Next articleमजदूरों की तस्वीर शेयर कर मोदी सरकार पर फिर बिफरे अखिलेश, बोले- सरकार अमीरों के साथ है और गरीब के खिलाफ