चोरी के शक में 12 साल के छात्र को सीनियर्स ने मार डाला, स्कूल ने कैंपस में दफनाया शव

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सातवीं कक्षा के छात्र को उसके ही सीनियर छात्रों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रशासन ने इस बात को छुपाने के लिए छात्र के शव को कैंपस में ही दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने आरेपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मामला 10 मार्च का है. उत्‍तराखंड कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स देहरादून की एएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया सकूल में 12 साल के छात्र, जिसका परिवार उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में रहता है उसे सीनियर छात्रों ने स्‍कूल कैंपस में क्रिकेट के बल्‍ले से पीट-पीटकर मार डाला.

दरअसल, आरोपी छात्रों ने मृतक छात्र पर आरोप लगाया था कि जब वह बाहर गए थे तब उसने दुकान से बिस्किट का पैकेट चुराया था. दुकानदार की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने हॉस्टल के छात्रों को बिना परमिशन बाहर जाने से साफ मना कर दिया. इस बात से गुस्साए सीनियर छात्रों ने प्लानिंग की और छात्र को सबक सिखाने के लिए उसे करीब एक घंटे प्रताड़ित किया. उसके बाद छात्र की बैट और स्टंप से पीटकर हत्या हर दी.

यह बात जब स्‍कूल प्रबंधन को पता चली तो वह हड़बड़ी में छात्र को अस्‍पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को जब पता चला कि छात्र को मौत हो गई है तो उसने बिना पुलिस को बताए मामले को छुपाने की कोशिश की. उन्होंने बिना छात्र के परिवार को बताए उसके शव को दफना दिया. इस मामले में दो छात्रों समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मामले की जांच करने के बाद पुलिस को यह बात का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को निकालकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 302 समेत विभिन्‍न धाराओं में स्‍कूल प्रबंधन और छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Previous articleमलाइका-अर्जुन की शादी की डेट हुई फाइनल? इस दिन ले सकते हैं सात-फेरे
Next articleमिशन 2019: मुजफ्फरनगर के हो न, तो नारे जोर जोर लगाओ