मिशन 2019: मुजफ्फरनगर के हो न, तो नारे जोर जोर लगाओ

मिशन 2019
संजीव बालियान (फाइल फोटो)

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन 2019 की शुरुआत के लिए मेरठ को चुना है, तो वहां के स्‍थानीय नेताओं ने इसको अपनी नाक का सवाल बना लिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री के सभास्‍थल पर आने से कुछ पहले पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री संजीव बालियान कहते नजर आये, ‘नारे जोर जोर लगाओ।’

मिशन 2019
संजीव बालियान (फाइल फोटो)

यह वाकया उस वक्‍त पेश आया, जब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकान्‍त बाजपेयी धीरे-धीरे नारे लगवा रहे थे। इसी दौरान संजीव बालियान पंहुचे और माइक अपने हाथ लेकर कहा, ‘बेइज्‍जती न करवाओ।’ उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘सभी लोग मुजफ्फरनगर के हो ना, तो नारे जोर-जोर लगाओ।’

2014 में मेरठ क्षेत्र की बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मेरठ लोकसभा सीटों में अधिकतम पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। नरेंद्र मोदी ने 2014 में 2 फरवरी को मेरठ से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।

लेकिन 2019 होगा मुश्किल

मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्‍याशी डॉक्‍टर संजीव बा‍लियान की घबराहट का कारण भी नजर आता है। उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि बसपा और सपा के गठबन्‍धन के कारण यह चुनाव पार्टी के लिए मुश्किल होगा। बालियान ने 2014 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार कादिर राणा को चार लाख से अधिक वोटों से हराया था। बालियान को 2014 में मोदी सरकार में कृषि व खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री बनाया गया था। 2016 में उन्‍हें जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय में भेज दिया गया और अगले फेरबदल में उन्‍हे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था।

Previous articleचोरी के शक में 12 साल के छात्र को सीनियर्स ने मार डाला, स्कूल ने कैंपस में दफनाया शव
Next article‘केसरी’ बनी 2019 की सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, इन फिल्मों का तोड़ा रिकोर्ड