अनुपम खेर समेत 14 लोग पर लगा देश की छवि से खिलवाड़ करने का आरोप

अभी हाल में ही फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरफिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसके रिलीज होते ही ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है और आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई बयान आ ही रहें हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म इस शुक्रवार यानि 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (एसडीजेएम) (पश्चिम) न्यायाधीश सब्बा आलम की अदालत ने अधिवक्ता सुधीर ओझा के एक परिवादपत्र की सुनवाई करते हुए फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर सहित कुल 14 कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच का आदेश मुजफ्फरपुर के कांटी थाना प्रभारी को दिया है.

Youtube से गायब हुआ” द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का ट्रेलर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर की गुजारिश

ओझा ने 2 जनवरी को अदालत में एक परिवादपत्र दायर कर फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की छवि से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि अदालत ने थाना प्रभारी को भादवि की धारा 295, 293, 153, 153 (ए), 504, 506, 120 (बी) तथा 34 के तहत सभी कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरः अनुपम खेर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर और भाजपा सांसद रहे अभिनेता (दिवंगत) विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने प्रमुख भूमिका निभाई है औऱ इस फिल्म का उद्देश्य यह बताना है कि वर्ष 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जाने के बाद कांग्रेस सत्ता में आई थी और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी कर ली थी.

7 जनवरी को रिलीज होगा मोदी की बायोपिक का पहला पोस्टर, विवेक ओबरॉय निभाएंगे मोदी का किरदार

बता दें उन दिनों जनता पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के इकलौते सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अनुरोध कर ऐसा नहीं होने दिया. कांग्रेस को मजबूरी में अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना पड़ा था.
Previous articleजानिए आखिर सदी के महानायक के साथ राकेश रोशन ने क्यों नहीं की कोई फिल्म?
Next articleपीएम मोदी से लेकर मिल्खा सिंह तक के किरदारों को रियल और रील में पहचानना हो जाएगा मुश्किल