लोकसभा निर्वाचन 2019 के चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक औसत वोटिंग 38 प्रतिशत तक हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं पश्चिम बंगाल के वीरभूम में चुनाव में हिंसा की खबरें हैं।
बता दें कि चौथे चरण में इस चरण में कुल 961 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इसमें कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
सोमवार को मुंबई में फिल्मी सितारों भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं. अभिनेत्री करीना कपूर ने भी मतदान किया. वह बेटे तैमूर को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंची थीं. मथुरा से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने भी मुंबई में वोट डाला. उनके साथ उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने भी मतदान किया.
गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी मंबई में मतदान किया. फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता अजय देवगन, काजोल, आर माधवन ने भी मुंबई में वोटिंग की. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपने बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मुंबई के गांधी नगर में वोट डाला.
दोपहर 1 बजे तक 72 सीटों पर 37.58 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वाधिक वोट पड़े हैं. बिहार में 37.71 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 6.66 फीसदी, मध्य प्रदेश में 42.67 फीसदी, महाराष्ट्र में 27.37 फीसदी, ओडिशा में 35.62 फीसदी, राजस्थान में 43.61 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 34 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51.79 फीसदी और झारखंड में 44.90 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान फिर हिंसा भड़की है. यहां के आसनसोल के जेमुआ में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले हैं. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर इस दौरान हमला भी हुआ है. उनकी कार के शीशे तोड़े गए हैं. आसनसोल में चुनाव के दौरान ज़ी न्यूज़ की गाड़ी पर भी हमला किया गया है.