सिरफिरे आशिक की करतूत से हलकान रही पुलिस, पूरे शहर की दीवारों पर लिख दिया ये संदेश

नई दिल्ली: मुंबई के चेंबूर से सिरफिरे आशिक का एक मामला सामने आया है. यहां एक 50 साल चार्टर्ड अकाउंटेंट(सीए) ने शहर की अलग-अलग दीवारों पर एक लड़की के नाम संदेश लिख डाले. जब लड़की को सिरफिरे की करतूत के बारे में जानकरी हुई तो उसने पुलिस के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट केतन पर आरोप है कि उसने कई साइनबोर्ड्स, मेट्रो प्रॉजेक्ट बैरियर्स, दीवारों और सड़क के आस-पास दीवारों पर लड़की के लिए मेसेज लिख डाला. शुरुआत में इन मेसेजेस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब आरोपी ने लड़की के घर के बाहर दीवार पर ‘आई लव यू’ लिख दिया गया तो लड़की ने आनन-फानन में पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- जानिए अयोध्या सुनवाई से खुद को अलग करने वाले जस्टिस यू यू ललित की पूरी दास्तां

पीड़िता ने दिसंबर महीने में तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शुरुआती पड़ताल में पुलिस को आरोपी का पता लगाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- तारीख पर तारीख : उन तारीखों को भी देख लीजिए जब सुर्खियों में आई अयोध्या

पुलिस को करता रहा गुमराह

पुलिस का कहना है, यह मामला पकड़ में तब आया, जब उनके घर के बाहर ही नाम लिख दिया गया. पुलिस ने छह जगहों का पंचनामा किया, जिसमें एक जैसा ही संदेश मिला. हालांकि बाद में जब आरोपी को भनक लगी कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है तो उसने संदेशों में बदलाव कर दिया और लड़की का नाम बदल दिया.

मुखबिरों ने खोजा सुराग

इस मामले में पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद ली. पुलिस को पता चला कि एक आदमी एसयूवी कार से आता है और दीवार पर कुछ लिख जाता है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो केतन शाह बताए गए समय पर ही उस विडियो में दिख गया. पूछताछ में केतन ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही ये सारे मेसेज लिखे हैं.

Previous articleशीला दीक्षित के हाथों में आई दिल्ली कांग्रेस की कमान
Next articleAmazon के CEO जेफ बेजोस शादी के 25 साल बाद लेंगे पत्नी से तलाक