Amazon के CEO जेफ बेजोस शादी के 25 साल बाद लेंगे पत्नी से तलाक

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (54) ने बुधवार को अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस (48) से तलाक लेने की घोषणा की. दोनों की शादी 25 साल पहले हुई थी. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. दोनों ने जो समय साथ बिताया वह अच्छा था। तलाक के बाद दोस्त बने रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः शीला दीक्षित के हाथों में आई दिल्ली कांग्रेस की कमान

ट्विटर पर बेजोस दंपत्ति ने लिखा है, ‘जैसा कि हमारा परिवार और नजदीकी मित्र जानते हैं, प्‍यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद, हमने सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है और हम आगे भी दोस्‍तों की तरह जीवन व्‍यतीत करेंगे. यदि हमें यह पता होता कि 25 साल बाद हम अलग होंगे तो हम इसे दोबारा करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मैकेंजी बेजॉस ऐमजॉन की पहली कर्मचारी थीं. जेफ और मैकेंजी की मुलाकात डी.ई शॉ में हुई थी. यह मुलाकात ऐमजॉन की स्‍थापना से पूर्व हुई थी. बता दें कि मैकेंजी एक उपन्‍यासकार हैं. उन्‍होंने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्‍स सहित कई किताबें लिखी हैं.

माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर नंबर वन बनी अमेजन

वर्तमान में बेजोस के पास 160 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति है. वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. एक दिन पहले ही उनकी कंपनी अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी.

Previous articleसिरफिरे आशिक की करतूत से हलकान रही पुलिस, पूरे शहर की दीवारों पर लिख दिया ये संदेश
Next articleसीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाया गया, एम नागेश्वर फिर बने निदेशक