CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 519 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

सीआईएसएफ (CISF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें कुल 519 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर केवल  ग्रेजुएट हीं आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है.

चयन प्रक्रिया  

उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

कुल पदों की संख्या

सीआईएसएफ (CISF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए कुल  519 पदों पर भर्तियां निकाली हैं

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. केवल ग्रेजुएट हीं आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए recruitment के ऑप्शन पर जाए.
  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीईआईजी को भेजे, जैसे डीआईजी (NZ-1), न्यू दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई, डीआईजी (वेस्ट जोन-1) मुम्बई, डीआईजी (ईस्ट जोन) पटना, डीआईजी (साउथ ईस्ट जोन) कोलकाता.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles