फडणवीस सरकार का मराठा समुदाय को तोहफा, 16% आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में पास

मराठा समुदाय के लिए आज एक अच्छी खबर आई. दरअसल, महाराष्ट्र में राज्य के मराठा समुदाय ने अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से फडणवीस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रखा था. लेकिन अब उनकी मांग को पूरा कर दिया गया है. राज्य विधानसभा ने मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.

दरअसल, गुरुवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो महाराष्ट्र सरकार ने ‘सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा’ श्रेणी के तहत मराठा समुदाय के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव दिया, जिसे राज्य विधानसभा ने बहुमत से पारित कर दिया. इसके बाद इस बिल को निर्विरोध रूप से पास करने के लिए राज्य विधानसभा को राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धन्यवाद दिया.

सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध थी और आज उसने ये कर दिखाया है. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस एनसीपी सरकार ने मराठा समुदाय को नौकिरयों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा तो की थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.

Previous articleCSIR NET Result 2018 June 2018: यहां क्लिक कर डाउनलोड करें रिजल्ट
Next articleCISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 519 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन