नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन जारी है। इस मुश्किल घड़ी में ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर हो गए हैं। पढ़ाई के क्षेत्र में भी ज्यादातर स्कूलों द्वारा अब ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हैं। ऑनलाइन के चलन में आते ही वीडियो कॉलिंग एप ज़ूम (Zoom) का क्रेज काफी बढ़ गया है। लेकिन हैकर यहां भी अफनी गंदी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। हैकर ने जूम पर क्लास ले रहे 60 बच्चों को अपना शिकार बनाया है। ऑनलाइन क्लास के दौरान हैकर ने पोर्न वीडियो चला दिया। यह घटना लंदन की है जहां बच्चे जब जूम पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान हैकिंग के जरिए हैकर ने ऐप पर पोर्न वीडियो चला दिया। उस समय बच्चे और युवा प्रतिभागी जूम ऐप के जरिए फिटनेस क्लास ले रहे थे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी। इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा, हम प्लायमाउथ सेफगार्डिंग चिल्ड्रन पार्टनरशिप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि यदि आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो आप आगे आएं और हमें बताएं कि आप कौन हैं ताकि हम आपको जरूरी सलाह और सहायता प्रदान कर सकें। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने की भी अपील की है।
VIDEO: भारतीयों से कोई सीखे क्या होता है ‘जुगाड़’, Lockdown में दिखे इसके अजीबो-गरीब रंग
पिछले महीने ही यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने लोगों को जूम वीडियो मीटिंग्स के दौरान पोर्न सामग्री के पॉप अप होने के बारे में चेतावनी दी थी। कानून प्रवर्तन एजेंसी की बोस्टन शाखा ने कहा कि उसे कॉन्फ्रेंस की कई रिपोर्ट मिली हैं जिनमें अश्लील या घृणास्पद फोटो और धमकी भरी भाषा द्वारा परेशान करने की बात कही गई है। बच्चों की चैरिटी के लिए काम करने वाली संस्था एनएसपीसीसी ने मीडिया को बताया कि जूम पर बाल यौन शोषण की एक के बाद एक कई तस्वीरें दिखाई गईं जो चिंताजनक है।
जिंदा पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा पति, दर्द की ये कहानी झकझोर देगी