72 साल बाद इतिहास रचने के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम कल यानि सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाली है. भारत 72 साल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराने वाली है.

भारत ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेल रही है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हार की कगार पर है लेकिन बारिश उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. अगर बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रॉ भी करा लेती है तो उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने की इमरान खान और पीएम मोदी की तुलना, ट्वीट में ये लिखा

सीरीज ,के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 25 ओवर का ही खेल हो पाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 1988 के बाद पहली बार फोलॉऑन खेलने के लिए मजबूर हुई है. ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 6 रन बनाकर खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए जिसकी वजह से भारत को 322 रन की बड़ी बढ़त मिल गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, जडेजा ने 2, शमी ने 2 और बुमराह ने एक विकेट लिया.

मयंक और पुजारा ने दिया धैर्य का परिचय

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब मैच बचाना काफी मुश्किल लग रहा है. और सीरीज बचाना तो नामुमकिन ही लग रहा है. ऐसा में देखना होगा कि पांचवें दिन भारत 3-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहती है या 2-1 से इतिहास रचती है. आपको बता दें कि इस मैच में  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया लेकिन मयंक अग्रवाल और चतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर धैर्य का परिचय दिया और क्रिज़ पर टिके रहे हैं. दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- अभिनेता कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज का वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद पुजारा ने 193 रनों की एक शानदार और लंबी पारी टीम इंडिया के लिए खेली वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने 189 गेंदों में 159 रन की नाबाद पारी खेलकर इंडिया को एक बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. निचले क्रम में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रविंद्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 114 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. इन शानदारी पारियों की वजह ने भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 622 रनों का पहाड़ ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया.

Previous articleअभिनेता कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज का वीडियो हुआ वायरल
Next articleदिलीप घोष ने दी ममता बनर्जी के सीएम वाले बयान पर सफाई, कहा-हंसी मजाक में बोला था