लंबे वक्त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70 तो डीजल का दाम गिरा 64 रुपये से नीचे
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इस जारी गिरावट के बीच काफी समय से पेट्रोल के दाम 70 और डीजल के दाम 64 रुपये से नीचे नहीं गए थे, लेकिन आज सोमवार को पेट्रोल 70 और डीजल की कीमत 64 रुपये से नीचे पहुंच गई. ये इस साल का अब तक का सबसे निचला स्तर है.
इतनी घटी कीमतें
सोमवार को तेल विपण कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 21 और कोलकाता में 20 और चेन्नई में 22 पैसे पैसे लीटर की कटौती की है. वहीं डीजल में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे, वहीं मुंबई में 19 और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
ये हैं आज की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 69.86, मुंबई में 75.48, कोलकाता में 71.96 और चेन्नई में 72.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं बात डीजल की करें दो दिल्ली में 63.86, मुंबई में 66.79, कोलकाता में 65.59 और चेन्नई में 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है.