बीजेपी ने ट्वीट किया ‘The Accidental Prime Minister’ का ट्रेलर, कांग्रेस बोली – बीजेपी का फेक प्रोपगेंडा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के साथ विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया. इससे पहले खबरें आ रही थी कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं किया जाएगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इससे साफ इंकार किया है.

कांग्रेस के नेता सीधे तौर पर फिल्म को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्टस की माने तो यह फिल्म कांग्रेस शासित राज्यों में रिलीज नहीं होगी. जहां कांग्रेस ने इस फिल्म पर चुप्पी साधी हुई हैं. वहीं बीजेपी लगातार इस फिल्म का समर्थन कर रही है. बीजेपी ने अपने ट्विटर हेंडल से फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट किया है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनाई गई है. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़े – ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर से भड़की कांग्रेस, रिलीज से पहले दिखाएं फिल्म

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सैय्यद जफर ने फिल्म निर्माताओं को एक पत्र लिखा है और कहा है कि, हम ट्रेलर में दिखाए गए नामों और जो कुछ दिखाया गया है उसपर कड़ी आपत्ति जताते हैं. हम रिलीज से पहले फिल्म को देखना चाहते हैं या फिर इसे राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे.’

ये भी पढ़े – THE ACCIDENTAL PRIMEMINISTER TRAILER के पांच सीन जिनसे कांग्रेस में मचा बवाल

वहीं फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे है. उन्होंने फिल्म कांग्रेस द्वार किए जा रहे विरोध पर कहा है, फिल्म उनके नेता पर बनी है. उन्हें खुश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, आपको फिल्म देखने के लिए भीड़ लेकर जानी चाहिए. क्योंकि उसमें जो डायलॉग हैं की मैं देश को बचाउंगा. जिसे पता चलता है कि मनमोहन सिंह कितने महान हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles