मोदी को पीएम बनाने के लिए रामलीला मैदान में बीजेपी का ‘महामंथन’

नए साल में बीजेपी तीन राज्यों में हार को भुलाते हुए नई नीति बनाने में जुटेगी। जिसके लिए 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे।

खास बात ये कि इस पूरे अधिवेशन में पीएम दोनों दिन मौजूद रहेंगे। जिसके चलते रामलीला मैदान में अस्थाई पीएमओ यानी की प्रधानमंत्री कार्यालय बनाया जाएगा। जहां से पीएम मोदी कामकाज भी देख सकेंगे।

बीजेपी के दो दिवसीय अधिवेशन में कोई कमी न रह जाए। इसके लिए दिल्ली बीजेपी दिनों रात तैयारियों में जुट गई है। उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता पूरी तैयारियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

रामलीला मैदान में महामंथन

11 व 12 जनवरी को रामलीला मैदान में होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। हर जिले से कार्यकर्ता और प्रतिनिधि जुटेंगे। पार्टी ने दो दिनों के लिए यहां पर 12 हजार प्रतिनिधियों के रहने खाने का इंतजाम किया है।

ये लोग रहेंगे मौजूद

राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री, सभी सांसद, सभी राज्यों के भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे। साथ ही राज्यों के पूर्व और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेशों के बीजेपी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व महामंत्रियों को भी बुलाया गया है। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, प्रदेशों की कोर कमेटी के सदस्य, बीजेपी शासित नगर निगमों के महापौर व उप महापौर उपस्थिति रहेंगे।

रामलीला मैदान में बनेगा मिनी पीएमओ

बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान के मंच के पिछले हिस्से में अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए अस्थायी कार्यालय बनेगा। दोनों कार्यलयों में सभी जरुरी संसाधन मौजूद रहेंगे। पूरा इलाका वाईफाई से लैस होगा। इसके साथ ही बीजेपी के मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्रियों के लिए अलग से लाउंज बनाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles