Indian navy Recruitment: नेवी में 3400 पदों पर भर्ती, ढेड़ लाख तक होगी सैलरी

इंडियन नेवी में नाविक के 3400 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर है. इनमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के 2500 पद, आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) के 500 पद, और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के 400 पद शामिल हैं.

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 का पूरा कैलेंडर

इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन करने वालों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जाम देना होगा.

अगर आप नाविक के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.

IBPS Clerk: और करना होगा इंतजार, अगले साल आएगा रिजल्ट

पदों के नाम और संख्या

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 2500 पद
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- 500 पद
मैट्रिक रिक्रूट (MR)- 400 पद
कुल पदों की संख्या
3400 पद

योग्यता

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
मैट्रिक रिक्रूट (MR)- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

उम्र सीमा

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- उम्मीदवार की जन्मतिथि 01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच होनी चाहिए.
मैट्रिक रिक्रूट (MR)- उम्मीदवार की जन्मतिथि 01अक्टूबर 1998 से 30 सितंबर 2002 के बीच होनी चाहिए.
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- उम्मीदवार की जन्मतिथि 01 अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2002 के बीच होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम देना होगा.

2019 में रेलवे-शिक्षा समेत इन विभागों में बंपर भर्तियां, इन तारीखों का रखें ध्यान

एग्जाम फीस
205 रुपये

सैलरी

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 47,600 से 1,51,100 रुपये तक
मैट्रिक रिक्रूट (MR)- 47,600 से 1,51,100 रुपये तक
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- 21,700 से 69,100 रुपये तक
ऐसे करें आवेदन
आप joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी 

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
मैट्रिक रिक्रूट (MR)
आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)
Previous articleमोदी को पीएम बनाने के लिए रामलीला मैदान में बीजेपी का ‘महामंथन’
Next articleबीजेपी और कांग्रेस ने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए किया व्हिप जारी