पाक की तरफ से फायरिंग जारी, BAT कमांडो भारत में घुसने की फिराक में

पाकिस्तान सीमा पार से हर वक्त नापाक हरकतें करता रहता है. वहीं इस बार भी वो अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में जुटा हुआ है, लेकिन भारतीय सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के मेंढर और पुंछ एरिया में पाक की तरफ से फायरिंग जारी है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी बैट कमांडो की प्लाटुन तैनात कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार से ही फायरिंग जारी है. वहीं भारतीय सेना भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया दावा प्रदेश में 2 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

पाक ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई

पाकिस्तान ने सीमा रेखा पर हरकत तेज कर दी है. सीमा पर पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ से सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है. ये तैनाती नकयाल, जनद्रोत, बट्टल क्षेत्र में सबसे ज्यादा देखी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, स्नाइपर्स, लाइट कमांडो, एसएसजी और 643 मुजाहिट बटालियल के साथ ही सेना की एक पूरी प्लाटून तैनात की गई है. ऐसे में भारतीय सेना अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ें: 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में, भारतीय सेना तैयार

इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती को देखते हुए सेना को अंदेशा है कि पाकिस्तानी बैट कमांडो भारतीय सीमा में घुसने की तैयारी में हैं. वहीं सेना भी पाकिस्तान की इस हरकत को देखते हुए पूरी तरीके से तैयार है. दरअसल, ये वही क्षेत्र है जहां कुछ साल पहले पाकिस्तानी कमांडो ने लांस नायक हेमराज और सुधाकर के साथ अमानवीकृत व्यवहार किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles