क्या वाकई कपिल शर्मा को मिल रही है कम फीस? कृष्णा ने किया खुलासा

कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा एकबार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुके हैं. दर्शकों द्वारा द कपिल शर्मा शो का नया सीजन काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन शो को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को इस नए सीजन के लिए कम फीस दी जा रही है. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा कृष्णा अभिषेक ने किया.

पहले से बहुत कम मिलती है कपिल को फीस

दरअसल, कपिल शर्मा को लेकर खबरें थे कि एक एपिसोड  60-70 लाख लेने वाले कपिल को इस सीजन में एक एपिसोड के 17-20 लाख रुपए ही दिए जा रहे हैं. और इनके अलावा कृष्णा अभिषेक और भारती की फीस में भी कटौती की जा रही है. इस तरह की बातों को महज अफवाह बताते हुए कृष्णा ने सच्चाई बताई और इन खबरों को पूरी तरह से खंडन किया है.

ये भी पढ़ें- Birthday special- बचपन में सब बुलाते थे ‘लेडी गुंडा’, जानिए बिपाशा बसु के कुछ अनसुने किस्से

कृष्णा ने बताई सच्चाई

कृष्णा ने बताया कि ये सारी खबरें एकदम झूठी हैं, सभी कलाकारों को उनकी तय फीस दी जा रही है. इसके अलावा कृष्णा ने कहा कि पैसा हमेशा सेकेंडरी चीज है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कपिल शर्मा शो देश का सबसे बड़ा शो है. बता दें कि रिपोर्ट्स में जहां फीस की कटौती की बात कही गई थी. वहीं ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि क्योंकि सलमान खान शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं इसलिए कलाकारों की फीस कम नहीं होगी.

आपको बता दें कि सलमान हमेशा ही पूरी फीस के सपोर्ट में रहते हैं. उन्होंने कितने ही एक्टर और एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. सलमान खान हमेशा अपनी इंसानियत के लिए मशहूर रहते हैं. अगर उनकी फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है तो सलमान डिस्ट्रिब्यूटर्स तक का पैसा वापस करते हैं.

वैल, सोशल मीडिया पर तो कपिल शर्मा के नए सीजन को काफी तारीफें मिल रही हैं. लेकिन शो की असली टीआरपी तो लिस्ट आने के बाद ही सामने आएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles