Birthday special- बचपन में सब बुलाते थे ‘लेडी गुंडा’, जानिए बिपाशा बसु के कुछ अनसुने किस्से

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु करीबन दो साल से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं और अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. बता दें बिपाशा बसु आखिरी बार फिल्म अलोन में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दिखाई दी थीं. जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. वहीं शादी के बाद बिपाशा की अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

बता दें बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. बिपाशा बसु एक बंगाली परिवार से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एपीजे हाईस्कूल में हुई जिसके बाद उनका परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर बिपाशा से जुड़े कुछ खास किस्से बताने जा रहें जो उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होंगे.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक आज होगा रिलीज

लेडी गुंडा के नाम से पुकारते थे लोग

बिपाशा बसु के फैंस को जानकर यह हैरानी होगी की बिपाशा को लोग लेडी गुंडा भी बुलाते थे. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बताया थाकि वो बचपन में मोटी थीं. उस समय कोई भी उन्हें प्रिटी नहीं समझता था.

एकबार उन्होंने यह भी बताया था कि स्कूल के दिनों में प्यार से लोग उन्हें ‘लेडी गुंडा’ बुलाया करते थे. बता दें 1996 में बिपाशा की कोलकता से ही मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. उसी दौरानकोलकाता में उनकी मुलाकात एक्टर अर्जुन रामपाल की पत्नी और उस वक्त की सुपर मॉडल मेहर जासिया से हुई. जिन्होंने बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्टेस्टेंट में भाग लेने के लिए इनकरेज किया. बिपाशा की किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने वह कॉन्टेस्ट जीत लिया.

 फिल्म आदत में नजर आऐंगी बिपाशा

वहीं अगर बात करें बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की तो दोनों की पहली फिल्म अलोन थी. जिसमें दोनों एक साथ रोमांस करते नजर आए. वहीं ऐसा माना जाता है कि फिल्मों में अपनी पहचान मिलने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी जेनीफर विंगेट का तलाक दे दिया था. बता दें बहुत जल्द बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म आदत में नजर आएंगी. जबकि फिल्म में उनके साथ लीड रोल में उनके पति करण सिंह ग्रोवर ही नजर आएंगे.

 

Previous articleजानिए नागा साधु के बारे में, जो कुंभ खत्म होते ही कहां चले जाते हैं किसी को पता नहीं
Next articleसवर्ण आरक्षण: कई राज्य सरकारें पहले कर चुकी हैं कोशिश, मोदी की राह भी मुश्किल