लोकसभा के साथ होंगे हरियाणा के विधानसभा चुनाव, बीजेपी ने दिए संकेत
हरियाणा: बीते दिनों जींद में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी का जोश और भी बढ़ गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ भाजपा राज्य के विधानसभा चुनाव को एक साथ करवाने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी संकेत दिये हैं. जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होनें इसके उत्तर में मना भी नहीं किया.
वहीं अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि हम दोनों चुनावों के लिए तैयार हैं. कटारिया ने कहा कि 3 फरवरी को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है.
बता दें कि जींद उपचुनाव में जीत मिलने के बाद से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कद भी बढ़ा है. संकेत मिल रहे हैं कि इस जीत के बाद से बीजेपी हाईकमान खट्टर से खुश है. इससे ये लगता है कि मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव भी करवा लिये जायें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को हरियाणा की विधानसभा को भंग किया जा सकता है.
एक साथ चुनाव से बीजेपी को फायदा?
विधानसभा और लोकसभा चुनाव को एक साथ कराने के संकेत मिलने के बाद सवाल ये है कि अगर दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो क्या बीजेपी को हरियाणा में फायदा मिलेगा या नुक्सान होगा. दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो बीजेपी को फायदा मिल सकता है. बीजेपी ने हाल ही में जींद का उपचुनाव भी जीता है और केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम बजट भी पेश किया गया है जिसमें कई लोकलुभावन घोषनाएं की गई हैं.