लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की मुसलमानों से एकतरफा वोट की अपील का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सहारनपुर जिलाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
मायावती रविवार को सहारनपुर के देवबंद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की पहली संयुक्त रैली को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा था कि वे अपना मत कांग्रेस को न दें। उन्होंने कहा कि केवल गठबंधन ही भाजपा को हरा सकता है। इसलिए मुसलमान मतदाता गठबंधन के उम्मीदवारों को ही लोकसभा चुनाव में मत दें।
सीएम योगी ने लिया तत्काल एक्शन, कहा-आपदा पीड़ितों को 24 घंटे में सहायता राशि मुहैया कराएं
बसपा सुप्रीमो के इस बयान को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा ने भी निर्वाचन आयोग से मायावती की इस अपील की शिकायत की थी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने आज शाम को आयोग से शिकायत की थी कि मायावती ने देवबंद की रैली में मुसलमानों से एकतरफा वोट करने की अपील की है।
भाजपा ने मायावती के इस भाषण को धार्मिक उन्माद फैलाने वाला भाषण बताया था। भाजपा ने इस संबंध में मायावती के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की थी।