एक हजार पदों पर निकली भर्ती, इंजीनियरिंग के छात्र करें आवदेन

इंजीनियरिंग

मुंबई: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्री परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से एक हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया एमपीएससी की ओर से ही करवाई जाएगी और आयोग ने आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2019 तक शुरू रहेगी.

अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यन से कुल 1161 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार www.mahampsc.mahaonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पे-स्केल

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15600-39100 और 9300-34800 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा. वहीं पद के अनुसार 7000 और 4400 रुपये ग्रेड-पे भी दिया जाएगा. इसकी निर्धारण पद के अनुसार किया जाएगा.

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सिविल-इलेक्ट्रिकल में बीटेक की होनी आवश्यक है.

आयु सीमा

भर्ती में 19 साल से 38 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और रिजर्व्ड वर्ग के 43 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 374 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 274 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

Previous articleमायावती के भाषण का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, सहारनपुर जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट
Next articleगोविंदा की भांजी ने किया बड़ा खुलासा, इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी तस्वीरें