देहरादून: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के लिए तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत से मुलाकात की। पार्टी नेताओं के साथ बयानबाजी में उलझे खानपुर विधायक दिल्ली में ही कैंप किए हुए हैं। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल और सांसद भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री गहलोत से मुलाकात की।
चैंपियन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनका मार्गदर्शन किया। चैंपियन ने उनसे अपने खिलाफ बयान दे रहे पार्टी नेताओं की शिकायत की। चैंपियन के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने उन्हें शांत रहने के निर्देश दिये हैं। कहा कि वह किसी की बातों का जवाब न दें। समर्थकों के खिलाफ पुलिस की ओर से जारी दबिश पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। चैंपियन फिलहाल दिल्ली में ही कैंप करेंगे। चैंपियन का कहना है कि चूंकि गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता है इसलिए वह उनकी बात मानेंगे।
प्रियंका का यूपी में तूफानी दौरा, आज, कल व 26 को कई जगह करेंगी रोड शो और चुनावी सभाएं
वहीं अदालत का दरवाजा खटखटा रहे देशराज कर्णवाल से जब पूछा गया कि संगठन और सरकार तो कह रहे थे कि विवाद खत्म हो गया है, ऐसे में वह अदालत क्यों गए तो उन्होंने कहा कि चैंपियन ने भी तो जाति प्रमाण पत्र के मामले में तहरीर वापस नहीं ली है। वहीं भाजपा के महामंत्री नरेश बंसल का कहना है कि उन्हें इस बात का पता नहीं है। वह तो मान रहे थे कि मुख्यमंत्री व संगठन के दखल के बाद विवाद खत्म हो गया है लेकिन फिर भी विवाद जारी है तो यह ठीक बात नहीं है।