रोहित शेखर मर्डर मामला: सिद्धार्थ शर्मा व घरेलू नौकरानी को मिली क्लीन चिट, पुलिस को अब बिसरा रिपोर्ट का इंतजार

उज्ज्वला शर्मा

नई दिल्ली: रोहित शेखर मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच ने पांच दिनों तक चली पूछताछ के बाद सौतले भाई सिद्वार्थ शर्मा व एक घरेलू नौकरानी को क्लीन चिट दे दी है। वही दूसरी तरफ जांच से जुड़े क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह रोहित की डॉक्टरों ने फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमे रोहित की नाक की नस दम घुटने की वजह फटने का जिक्र किया गया है। वही इस अंतरिम रिपोर्ट से पूरी तरह से साफ हो गया है कि इस हत्याकांड को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

वही इस केस का पर्दाफाश अभी तक इस लिये नही किया गया है क्योंकि क्राइम ब्रांच इस केस में साक्ष्य जुटने में कोई कमी नही छोड़ना चाहती है। सूत्रों की माने तो पांच दिनों तक चली पूछताछ में ये भी पता चला है कि रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला की परिवार में किसी से बनती नही थी। वही घटना के दिन अपूर्वा ही सीसीटीवी कैमरे में रोहित के कैमरे में जाती हुई दिखाई पड रही है। हालांकि क्राइम ब्रांच अपूर्वा से यह सवाल पूछ रही है कि वह देर रात रोहित शेखर के कमरे में किस काम से गई थी। वही इस केस में क्राइम ब्रांच के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार होगी आज, प्रियंका, राहुल व सोनिया करेंगी प्रचार

रोहित शेखर की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सोमवार को आई फॉरेंसिक रिपोर्ट को अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक दोनों रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की गई है। मामले की छानबीन में जुटी क्राइम ब्रांच पूरी तरह से इस हाईप्रोफाइल केस में अपना कदम फूंक फूंक कर रख रही है। हालांकि अभी इस केस में पुलिस की शक सुई पूरी तरह से अपूर्वा पर ही अटकी है। वही घर में काम करने वाले दो नौकर भी पुलिस के शक दयारे में है। ऐसे में पुलिस को जांच को आगे बढाने के लिए अब बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है। दरअसल पोस्टमार्टम व फॉरेंसिंक रिपोर्ट में हत्या का ज्रिक होने के बाद पुलिस के लिए ये पता लगाना बेहद जरूर हो गया है कि रोहित की मौत किन कारणों से हुई है। बिसरा जांच के लिए मृतक का लिवर किडनी और आतों के कुछ अंशों को रासायनिक जांच के लिए भेजा जाता है।

इस जांच के जरिये ये पता लगाया जाता है कि मौत किस प्रकार से हुई है। क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की माने तो अब तक हुई पूछताछ में अपूर्वा व घर के दो नौकर पर ही शक है। ऐसे में पता लगाना बेहद जरूरी है कि रोहित की मौत के पीछे सटीक वजह क्या क्या है। क्राइम ब्रांच की स्पेशल जांच टीम मंगलवार को भी रोहित शेखर के घर पर डेरा डाले थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी अभी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है। ऐसे में सूत्रों क कहना है कि घर में काम करने वाले नौकर गोलू व अखिलेश ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को अपूर्वा ने एक वीडियो कॉल रोहित को किया था। यह कॉल गोलू ने उठाया जो बाद में रोहित को पकड़ा दिया गया।

दिल्ली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार होगी आज, प्रियंका, राहुल व सोनिया करेंगी प्रचार

उस वक्त रोहित ने शराब पी रहा था। उस वक्त एक रिश्तेदार की पत्नी भी साथ थी, यह पता चलने पर अपूर्वा बुरी तरह से भड़क गई थी। ये बात तब की है जब रोहित 15 अप्रैल को उतराखंड से दिल्ली लौट रहा था। उस वक्त एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। अपूर्वा को हिरासत में लेने से पहले सबूत जुटाना चाहती है पुलिस : सूत्रों की मानें तो अपूर्वा शुक्ला इस केस में पुलिस को जांच में सहयोग नही किये जाने पर सोमवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से अपूर्वा को हिरासत में लेकर अलग से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है।

वहीं उससे पहले क्राइम ब्रांच अपूर्वा को हिरासत में लेने से पहले कुछ ऐसे साक्ष्य जुटाना चाहती है, जिसके आधार पर वह अपूर्वा से पूछताछ कर सके। क्योंकि अभी तक अपूर्वा इस केस में बार-बार बयान से पलट रही है। वही अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकील है जिससे की क्राइम ब्रांच भी इस केस में फूंक फूंक कर कदम रही है।

Previous articleइस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली दहलाने की थी साजिश
Next articleप्रियंका का यूपी में तूफानी दौरा, आज, कल व 26 को कई जगह करेंगी रोड शो और चुनावी सभाएं