वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सुबह काशी के कोतवाल कहे जाने वाले ‘बाबा काल भैरव’ के दर्शन किए. उन्होंने सुबह मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया.
बता दें कि आज पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे.
जानिए फ्रांस के बारे रोचक जानकारी, आबादी से ज्यादा यहां पर है पर्यटकों की संख्या
इससे पहले गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक नहीं है और वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. वह पुणे के निकट चाकन में शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और उम्मीदवार शिवाजीराव आधलराव पाटिल के चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है. लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे.