दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे CAA और NRC के प्रदर्शन को लेकर अब शाहीन बाग की महिलाएं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी। प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से कल मुलाकात करेगा। हालांकि इसे लेकर अभी मतभेद की स्थिति बरकरार है।
गृहमंत्री अमित शाह ने अभी कुछ दिन पहले कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। शाह ने कहा था कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षकों को बुलाने पर BJP ने उठाए सवाल, AAP ने दिया जवाब
शाहीन बाग में महिलाएं पिछले 2 महीनों से सीएए औऱ एनआरसी को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं।
लेकिन अब ये महिलाएं कल अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि इस मुलाकात को लेकर प्रदर्शनकारियों में मतभेद है। जिसे लेकर प्रदर्शनकारी दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट मुलाकात के पक्ष में है तो दूसरा इसका विरोध कर रहा है।
ये भी पढ़ें-पुलिस अधिकारी नहीं पहचाना पाया, तो मंत्री ने की सस्पेंड करने की मांग
जो गुट अमित शाह से मुलाकात के विरोध में हैं उनका कहना है कि अमित शाह को खुद यहां आकर उनसे मुलाकात करनी चाहिए।