मुंबई, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। फेसबुक लाइव पर आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले ऐक्टर एजाज खान को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 24 अप्रैल 2020 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 18 अप्रैल को ही एजाज को हेट स्पीच की गंभीर धाराओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि एजाज खान की वकील नाजनीन खत्री ने एजाज खान को पुलिस हिरासत में भेजे जाने का खूब विरोध किया था, लेकिन मजिस्ट्रेट ने आरोपों को गंभीर मानते हुए सभी दलीलों को खारिज कर दिया और एजाज को 24 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि फेसबुक लाइव में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर लोगों ने एजाज खान को बुरी तरह लपेट दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के तहत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।
फेसबुक लाइव में एजाज खान विभिन्न राजनेताओं, राजनीतिक दलों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। इसके अलावा वह देश के जिन हिस्सों में इस वक्त कोरोना का कहर है, वहां के लोगों को कोरोना हो जाने की दुआ भी मांगते दिखे।