राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फिल्मी हस्तियां लोगों को घर में ही रहने के लिए बढ़-चढ़कर जागरुक कर रही हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने भगवान रूपी डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के लोगों के लिए ‘तेरी मिट्टी’ गाने के नए वर्जन के जरिए सलाम किया था। उन्होंने लोगों से भी घरों में ही रहने की अपील की थी। अक्षय के बाद अब अजय देवगन भी एक गाना लेकर आए हैं, जिसमें सभी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
इस गाने के बोल हैं ‘ठहर जा’ और इसे अजय देवगन ने 9 साल के बेटे युग की मदद से घर पर ही शूट किया है। युग ने इस गाने के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया है।
इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है, ‘अपनों के लिए ठहर जा।’ अजय इस गाने के प्रोड्यूसर हैं, जबकि मेहुल व्यास ने इसे गाया और कंपोज किया है। वहीं अनिल वर्मा ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
अजय देवगन के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अजय ने ‘आरोग्य सेतु एप’ को लेकर भी एक मजेदार वीडियो बनाया था, जो अब तक चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने अजय के उस वीडियो की तारीफ की थी।