नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देश में अब कोरोना वायरस की रफ्तार डराने लगी है। मई के पहले चार दिनों में ही करीब 500 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं, 1 मई से लेकर 5 मई के बीच कोविड-19 के 13106 नए केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 46711 हो गई है। इनमें 31967 एक्टिव केस है, जबकि 13160 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या अब 1585 हो गई है। अगर हम अप्रैल से मई महीने के पहले 4 दिनों की तुलना करें, तो बीते महीने इन्हीं तारीखों में कोरोना के कुल 2,200 के करीब मामले सामने आए थे। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीते एक महीने में कोरोना की रफ्तार कितने गुना तेज हो गई है।
महाराष्ट्र-गुजरात में सबसे अधिक मामले
राज्यों के आंकड़ों पर बात करें तो, महाराष्ट्र-गुजरात में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। जहां महाराष्ट्र में 14541 केस हो चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य में 1567 नए केस निकले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर दूसरा है, जहां 5804 मरीज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 376 नए केस सामने ाई हैं, जबकि 29 की मौत हो गई है।
श्रमिकों को लेकर ट्रेन रवाना
इनके अलावा बता दें कि श्रमिकों को लेकर हैदराबाद से ट्रेन रवाना हुई है। ये विशेष ट्रेन मंगलवार को करीब 1,200 श्रमिकों को लेकर दराबाद के पास घाटकेसर से बिहार के खगड़िया के लिए रवाना हुई है। दक्षिण मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘श्रमिक विशेष रेलगाड़ी मंगलवार सुबह बिहार में खगड़िया के लिए रवाना हुई। जांच के बाद यात्री ट्रेन में सवार किए गए।’
बता दें कि श्रमिकों के लिए चलाई गई तेलंगाना में ये दूसरी ट्रेन है। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास रयानापाडु से एक अन्य ट्रेन भी महाराष्ट्र के चंद्रपुर के लिए रवाना की गई है। रचकोंडा पुलिस ने अपने बयान में बताया कि ये ट्रेन घाटकेसर स्टेशन से खगड़िया के लिए तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई है।