Zoom ऐप को टक्कर देने मार्केट में आया फेसबुक का Messenger Rooms, जानिए खासियत; कैसे करेगा काम

राजसत्ता एक्सप्रेस। सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Zoom को टक्कर देने मार्केट में आ गई है। फेसबुक ने शुक्रवार को अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Messenger Rooms को लाइव कर दिया है। वर्ल्ड वाइड कोई भी यूजर्स इसे Google PlayStore में जाकर इ्ंस्टॉल कर सकता है। ऐप को लाइव करने के बाद कंपनी ने कहा कि आज से Messenger Rooms ऐप आपको लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइवेट वीडियो कॉन्फेंसिंग इस ऐप से एक बार में 50 यूजर्स जुड़ सकते हैं।

दरअसल, कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घर से काम (Work From Home) कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादातार लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड में सबसे ज्यादा Zoom App की पॉपुलैरिटी देखी गई। बिजनेस मीटिंग्स से लेकर स्कूल/कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज जूम ऐप पर डिपेंड हो गई। हालांकि, जूम ऐप पर यूजर की सुरक्षा से जुड़े समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं। ऐसे में जूम को टक्कर देने के लिए फेसबुक के इस खास फीचर ने यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक नया विकल्प दे दिया है।

Lockdown Effect: भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट, OnePlus से Samsung के ये फोन हुए सस्ते

Facebook Messenger Rooms की खासियत

  • एक साथ इस फेसबुक मैसेंजर रूम में 50 यूजर्स जुड़ सकते हैं।
  • लोगों को इससे कनेक्ट करना भी बेहद आसाना है।
  • मैसेंजर रूम के इन्वाइट को यूजर्स किसी भी न्यूज फीड, ग्रुप या इवेंट के जरिए शेयर कर सकते हैं।
  • अपने हिसाब से यूजर्स इसमें रूप क्रिएट कर सकते हैं।
  • इस फीचर में यूजर की प्राइवेसी का खास ध्यान रखना गया है।
  • मैसेंजर रूम प्राइवेसी के अंतर्गत ये आपके कंट्रोल में होगा कि आपके रूम को कौन देख सकता है। आप इसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
  • अगर आप अनलॉक करते हैं, तो लिंक वाला कोई भी व्यक्ति ग्रुप में शामिल हो सकता है। यानी वो दूसरे के साथ रूम शेयर कर सकता है।
  • हालांकि,रुम क्रिएटर कॉल शुरू करने के लिए मौजूद होना जरूरी होगा।
  • रूम क्रिएटर के हाथ में ये कंट्रोल रहेगा कि कौन इस वीडियो चैट में शामिल होगा और कौन नहीं

जानिए कैसे बनाएं फेसबुक मैसेंजर रूम

1. मैसेंजर ऐप को ओपन करें।
2. स्क्रीन के नीचे राइट साइड में आपको पिपुल टैब नजर आएगा, उपर टैप करें।
3. इसके बाद क्रिएट रूम पर टैप करें। फिर उन लोगों को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप कॉल में कनेक्ट करना चाहते हैं।
4. जो लोग फेसबुक यूज नहीं करते हैं यानी उनका फेसबुक अकाउंट नहीं है। उनके साथ एक रूम शेयर करने के लिए आपको उनके साथ लिंक शेयर करना होगा। 5- आप अपने न्यूज़ फीड, ग्रुप और इवेंट में भी रुम शेयर कर सकते हैं।

Aarogya Setu ने ऐप ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप-10 ऐप की लिस्ट में बनाई जगह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles