राजसत्ता एक्सप्रेस। जुगाड़ के मामले में इंडिया सबका बाप है। भारत में ऐसे-ऐसे जुगाड़ी लोग पड़ें हैं, कि इनका जुगाड़ देखकर आप भी दंग रह जाएं। ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान कई जुगाड़ के वीडियो आपने देखे होंगं और उन्हें देखकर हैरान भी रह गए होंगे। अब जरा इस वीडियो को भी देख लीजिए। कैसे इस शख्स ने अपनी बाइक को मॉडिफाई कर कार जैसा फोर सीटर बना दिया है।
इसने अपने परिवार संग अपने घर पहुंचने के लिए अपनी बाइक के साथ झूले को जोड़ दिया। इस वीडियो को मारिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Probably not the safest mode of transport. But watch how this man has converted his 2-seater bike into what could be like a 4-seater car. pic.twitter.com/EDPsDemxaT
— Harsh Mariwala (@hcmariwala) May 16, 2020
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘शायद ये ट्रांसपोर्ट का सुरक्षित जरिया नहीं है, लेकिन देखें कैसे इस शख्स ने दो लोगों के बैठने वाली बाइक को 4 लोगों के बैठने वाली कार बना दिया है।’
मजदूर का माफीनामा: नमस्ते जी…बेटा विकलांग है…बरेली जाना है आपकी साइकिल ले जा रहा हूं…आपका कसूरवार
इस शख्स ने झूले के साथ एक स्टीयरिंग वील भी लगा रखा है। जिससे वो एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील के जरिए अपने झूले को बैलेंस कर रहा है। इस वीडियो को कई लाइक्स और रिट्वीटस मिल चुके हैं। एक यूजर लिखता है कि ऐसे दिमागों का यूज टेक्नोलॉजी और मशीनरी को बदलने के लिए किया जाना चाहिए।
This kind of brains should be used in developing technology and machinery 🤞
— Dushyant Ghaghda (@DushyantGhaghda) May 16, 2020
एक लिखता है कि मैंने ऐसा पहली बार देखा है। मुझे लगता है कि यह झूले को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है। इस देसी जुगाड़ पर आपकी क्या राय है।
READ MORE: VIDEO: बीमार बेटे को चारपाई पर लादा…बांधी रस्सी और कंधे पर लादकर पैदल निकल पड़ा ये पिता