Tuesday, April 29, 2025

जीवन में कितनी बड़ी मुसीबत हो, इन टोटको को अपनाएं, चमक जाएगी किस्मत

कभी कभी कुछ ऐसे काम होते हैं जिन पर कोई न कोई बाधा आ ही जाती है। काम पूरा होते होते रुक जाता है। जमीन बेचना भी आसान नहीं होता। कई बार तमाम बाधाएं आती हैं। लेकिन हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसके द्वारा आपका काम झट से बन सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टोटके..

1.बुधवार के दिन एक अनार का पौधा उस भूमि या भवन में लगाए।

  1. 7 शनिवार लगातार एक तेल का बड़ा दीपक भैरो जी के मंदिर में जलाए।

3 .शनिवार को साबुत उड़द के 21 दानों पर सरसों का तेल लगाकर उस भूमि या भवन में फेंक दें।

  1. आनेक्स की माला से कार्य सीधी के लिए ”ओम वक्र तुण्डाय नमः” का 9 या 27 माला का जाप करे, कार्य सिद्ध होगा।

शास्त्रों के अनुसार सभी के कष्टों को दूर करने का एक सटीक उपाय बताया गया है

– मछलियों को आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर खिलाना ।

यदि आपकी कुंडली में कोई दोष या ग्रह बाधा हो तो यह उपाय काफी कारगर सिद्ध होता है । मछलियों को खाना खिलाना बहुत शुभ कर्म माना जाता है। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था, इससे मछलियों का महत्व काफी अधिक बढ़ जाता है। इसके अलावा सभी देवी-देवताओं और ग्रहों की कृपा प्राप्ति के लिए भी यह श्रेष्ठ उपाय है। हमेशा खुश और शांत रहने के लिए भी यह उपाय करना चाहिए ।

गाय को घास खिलाने से कष्ट दूर होते हैं !

पंछियों को दाना डालने से रोजगार अच्छा चलता है !

कुत्तों को रोटी देने से दुश्मन दूर भागते है !

चींटियों को आहार देने से कर्जमुक्त रहते हैं।

मछलियों को आटा गोली चुगाने से समृधि होते हैं !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles