यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौदने की घटना के खिलाफ में नक्सली संगठन CPI माओवादी ने 17 अक्टूबर को UP , बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद की घोषणा की है। CPI माओवादी के लेटरहेड पर संगठन के प्रवक्ता मानस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि महत्वपूर्ण सेवाओं यथा पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते आदि को बंद से मुक्त रखा गया है। इधर नक्सलियों के बंद के घोषणा को लेकर झारखंड -बिहार दोनों राज्यों की पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी किया है
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना के विरोध में नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है। #LakhimpurKheriViolence pic.twitter.com/EgCPVxGD4I
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 16, 2021